यह कहावत काशी में खूब चलती है. पहला तथ्य— काशी में विधवा आश्रम खूब हैं अतएव पहला खतरा यह है कि काशी में आप किसी विधवा के चक्कर में पड़ सकते हैं. दूसरा तथ्य—काशी में सांड बहुत हैं अतएव किसी के भी सींगों पर चढ़कर आप देवलोक गमन कर सकते हैं. तीसरा तथ्य— काशी में घाटों पर सीढ़ियां बहुत हैं, जिनसे फिसलकर आपकी इस मृत्युलोक से मुक्तिलाभ हो सकता है. चौथा तथ्य—किसी सन्यासी के फेर में पड़ कर अपना माल लुटा सकते हैं. अब इन सबसे बच पाने वाला व्यक्ति ही काशी सेवन का लाभ उठा सकता है.
0 Comments